राजधानी में प्रवेश को सुगम करने पांच सड़कों का होगा विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी में सिक्स लेन सिर्फ रायपुर से सिगमा तक है। बाकी राजधानी को जोड़ने वाली ज्यादातर सड़कें 4 लेन है। इसलिए राजधानी को रफ्तार देने के लिए करीब 5 सिक्स लेन और आठ लेन सड़क बनेगी, इसमें रायपुर-विशाखापट्टनम, रायपुर- लखनादौन, रायपुर – बलौदाबाजार, दुर्ग-आरंग बाइपास सिक्स लेन और सिगमा